मोटोरोला जी8 प्लस ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2019 | 

नई दिल्ली। लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने अपना जी8 प्लस, स्टॉक एंड्रायड के साथ देश में 13,999 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार, हैंडसेट एक क्वाड-पिक्सेल कैमरा सिस्टम के साथ आता है और चार गुना कम प्रकाश वाली तस्वीरों के प्रति संवेदनशील है और किसी भी प्रकाश में वीडियो बना सकता है।
फोन में ऑटोफोकस के साथ 48एमपी सेंसर है, इसके साथ ही 16 एमपी सेंसर व 5 एमपी कैमरा है। फ्रंट में 25 एमपी सेल्फी स्नैपर है, जो एफ/2.2 अपरचर के साथ है।
मोटोरोला ने कहा, "कैमरा वीडियो के लिए डिजाइन किया गया है, जो क्वाड-पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ, कम लाइट में चमकीला वीडियो कैप्टर करता है।"
फोन 6.3 इंच मैक्स विजन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले व स्टीरियो स्पीकर के साथ लैस है।
कंपनी का दावा है कि फोन की 4,000 एमएएच बैटरी एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक चलती है। (आईएएनएस)
[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]
[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]