businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोटोरोला एज 20 सीरीज के भारत में जल्द आने की संभावना

Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 motorola edge 20 series likely to come in india soon 487312नई दिल्ली। लेनोवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने संकेत दिया है कि उसकी 'एज 20' सीरीज भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ही आने वाली है। कंपनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर हैशटैग फाइंड योर एज के साथ कुछ टीजर पोस्ट किए हैं।

जीएसएमएरीआन की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, एज 20 सीरीज में तीन स्मार्टफोन हैं, एज 20, एज 20 लाइट और एज 20 प्रो। हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि मोटोरोला भारत में तीनों स्मार्टफोन लाएगा या किसी मॉडल को छोड़ देगा।

मोटोरोला एज 20 लाइट स्नैपड्रैगन 720जी एसओसी लेन्स है। 6.7इंच की फुलएचडी प्लस 90 ओलेड स्क्रीन को स्पोर्ट करता है और 5,000 एमएएच की बैटरी पैक करता है।

दूसरी ओर, वेनिला एज 20 में स्नैपड्रैगन 778जी चिप है। यह 6.7-इंच फुलएचडी प्लस 144हट्र्ज ओलेड पैनल और 4,000 एमएएच सेल के साथ आता है।

एज 20 प्रो, जो लाइनअप में टॉप-एंड मॉडल है, स्नैपड्रैगन 870 एसओसी, 6.7इंच फुलएचडी प्लस 144हट्र्ज ओलेड डिस्प्ले और 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों स्मार्टफोन 30वॉट चाजिर्ंग को सपोर्ट करते हैं और इनमें 108एमपी का प्राइमरी और 32एमपी का सेल्फी कैमरा है।

अप्रैल में, कंपनी ने भारत में दो किफायती जी सीरीज स्मार्टफोन - मोटो जी60 और मोटो जी40 लॉन्च किए।

नए मोटो जी60 की कीमत 17,999 रुपये है, जबकि मोटो जी40 फ्यूजन की कीमत 4जीबी प्लस 64जीबी वैरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 6जीबी प्लस 128जीही वैरिएंट के लिए 15,999 रुपये है।

मोटो जी60 और मोटो जी40 दोनों फ्यूजन सोच-समझकर डिजाइन किए गए हैं और बेहतरीन तरीके से तैयार किए गए हैं। कंपनी ने पहले कहा था कि रियर कैमरों के आस-पास टिंटेड हाउसिंग परिष्कार का स्पर्श जोड़ता है। (आईएएनएस)


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]


[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]