businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसुस 2022 तक 50 नए फैशनेवल डिवाइस बनाएगी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 motherboard leader asus wants to create 50 funky devices by 2022 350158कुआलालंपुर। मदरबोर्ड बनाने वाली ताइवान की अग्रणी कंपनी एसुस का कहना है कि वह साल 2022 तक 50 नए फैशनेबल डिवाइस बनाने पर काम कर रही है।

एसुस के कार्पोरेट उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक (वैश्विक बिक्री) जेकी सू का कहना है, ‘‘हम उत्पादों की व्यापक रेंज का निर्माण करते हैं, जिसे मोटे तौर पर तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है- घर, व्यवसाय और गेमिंग।’’

उन्होंने यह बातें यहां कंपनी द्वारा आरओजी मैक्सिम एक्सआई एपेक्स मदरबोर्ड और आरओजी स्ट्रिक्स एक्सजी49वीक्यू गेमिंग मॉनिटर, और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) संचालित दूसरी पीढ़ी के जेंबो रोबोट्स- जेंबो जूनियर के लांचिंग समारोह में कही।

उन्होंने पहली पीढ़ी के जेंबो और जेंबो जूनियर के अंतर के बारे में बताया, ‘‘जेंबो को घरेलू ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया था, जबकि जेंबो जूनियर एक एआई आधारित रोबोटिक्स प्लेटफार्म है, जिसे बी2बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह डेवलपर्स और सिस्टम इंटीग्रेटर्स को एक समग्र डेवलपमेंट टूल्स प्रदान करता है, जिससे वे विशेषीकृत रोबोटिक एप्लिकेशंस का निर्माण तेजी से और आसानी से कर सकते हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि जेंबो जूनियर भारतीय बाजार में कब उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया, ‘‘भारत के अलग-अलग इलाकों की अलग-अलग भाषाएं हैं, इसे देखते हुए इसे लाने में अभी वक्त लगेगा। क्योंकि भारत के हिसाब से इसे तैयार करना होगा।’’

एसुस की कारोबारी योजनाओं के बारे में उन्होंने बताया, ‘‘आज ज्यादा से ज्यादा डिवाइसें कनेक्टेड हो रही हैं। इसलिए हमने इसी श्रेणी के कई उत्पाद उतारने की योजना बनाई है.. हमारा इरादा 2022 के अंत तक घरेलू यूजर्स के लिए कम से कम 50 नई और फंकी (फैशनेबल) डिवाइस उतारने की है।’’
(आईएएनएस)

[@ जब जीवन को निराशा घेर ले, करें ये उपाय, नहीं रहेगी कोई कमी ]


[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]


[@ बेहतर पार्टनर बनाने में मददगार साबित होती है यह बात]