अधिकतर कंपनियां मुंबई में कॉल ड्रॉप टेस्ट में असफल : ट्राई
Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2016 | 

नई दिल्ली। एयरटेल 2जी और 3जी और वोडाफोन 2जी को छोडक़र अधिकतर दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियां मुंबई सर्किल में दो फीसदी से कम कॉल ड्रॉप के मानक पर खरा नहीं उतर पाईं। यह बात जांच अभियान के बाद भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कही।
बयान में कहा गया है कि आईएमआरबी इंटरनेशनल ने 10 से 13 मई के बीच मुंबई सेवा क्षेत्र में सेलुलर मोबाइल टेलीफोन सेवा के लिए जांच कार्य को अंजाम दिया।
ट्राई ने कहा, ‘‘एयरटेल 2जी/3जी और वोडाफोन 2जी को छोडक़र शेष अधिकतर कंपनियां दो फीसदी से कम कॉल ड्रॉप मानक पर खरा नहीं उतर पाईं।’’
बयान में यह भी कहा गया कि एमटीएनएल 2जी/3जी और रिलायंस कम्युनिकेशंस 2जी को छोडक़र अधिकतर दूरसंचार कंपनियां मुंबई में 95 फीसदी से अधिक के कॉल सेट-अप सफलता दर मानक पर खरी उतरीं।
(IANS)