businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अनूठी मॉर्गिज गारंटी की शुरुआत

Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mortgage guarantee corporation bets big on affordable housing 182600नई दिल्ली। इंडिया मॉर्गिज गारंटी कॉरपोरेशन (आइएमजीसी) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाइ) के लिए पहली अनूठी मॉर्गिज गारंटी कवर की शुरुआत की है। यह उत्पाद जोखिम के कम स्तर के साथ आवास ऋण के कवरेज का विस्तार करेगा।

इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री की प्रमुख परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2022 तक ‘सभी के लिए आवास’ के मिशन को समर्थन प्रदान करना है। इससे ऋण प्रवाह को बढ़ाकर निम्न आय समूहों में मांग अंतर को भरने में मदद मिलेगी।
 
यह पेशकश घर खरीदारों को 30 वर्षों तक के लिए लोन अवधि बढ़ाने में सक्षम बनाएगी। यह सेवानिवृत्ति उम्र में ऋण चुकाने के लिए सात वर्षों का विस्तार भी प्रदान करेगी और कुछ मामलों में ऋणदाताओं द्वारा ग्राहकों को 75 वर्ष की उम्र तक लोन चुकाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। आइएमजीसी की गारंटी बकाया मूल राशि के 20 प्रतिशत नुकसान तक को कवर करते हैं।
 
पीएमएवाइ के महज एक वर्ष के भीतर, 1.1 मिलियन यूनिट्स के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है। 1,770 घरों का निर्माण किया गया और 8,004 लाभार्थियों को ब्याज सब्सिडी प्राप्त हुई है।

आइएमजीसी के सीईओ अमिताव मेहरा ने कहा, ‘‘हमें इस प्रस्ताव की पेशकश कर खुशी हो रही है, यह वर्ष 2022 तक ‘सभी के लिए आवास’ के व्यापक दृष्टिकोण को हासिल करने में मदद के लिए एक सशक्त सक्षमकर्ता होगी। इस पेशकश के माध्यम से, हम ऋण प्रवाह बढ़ाकर निचले आय समूहों में मांग अंतर को भरने में सहायता करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य एक ऐसी पेशकश लाना था जो कि ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाने वाली ब्याज सब्सिडी के अनुपूरक हो और लेंडर को आवश्यक सहयोग प्रदान करती हो ताकि उधारकर्ता और लेंडर दोनों को ही लाभ पहुंच सके। हमें पक्का भरोसा है कि विभिन्न आय समूहों के लोगों को इस पेशकश का फायदा मिलेगा और उनकी जिंदगी के शुरुआती चरणों में उनका खुद का घर होने का सपना भी पूरा होगा।’’
 
वर्ष 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराने की दूरदर्शिता के साथ, मॉर्गिज गारंटी द्वारा कर्जदारों को ऋण प्रदान करने वाले संस्थानों द्वारा आवास ऋण में धोखाधड़ी के खिलाफ अपना प्रथम नुकसान संरक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है।

आइएमजीसी ने वर्तमान में छह बड़े ऋणदाताओं (2 बैंक और 4 एचएफसी) के साथ गठबंधन किया है और इसने देश भर में विभिन्न उधारकर्ताओं को 10,000 से अधिक खुदरा ऋण प्रदान करने की गारंटी प्रदान की है।

(आईएएनएस)

[@ ये 4 बातें किसी को नहीं बताती लडकियां]


[@ इन 4 बातों से आती हैं गरीबी, भूलकर भी नहीं करे ये काम]


[@ मटर खाने के लाभ क्या जानते हैं आप!]