businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

30 लाख से ज्यादा स्टाइल; 8,800 से ज्यादा ब्रांड : 31 मई से शुरू होगा मिंत्रा ईओआरएस-20

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 more than 30 lakh styles more than 8800 brands myntra eors 20 to start from may 31 642296नई दिल्ली । देश के अग्रणी फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन मिंत्रा ने पिछले एक दशक में फैशन की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव के जश्न के तौर पर बुधवार को अपने फ्लैगशिप फैशन उत्सव ईओआरएस (एंड ऑफ रीजन सेल) के 20वें एडिशन की घोषणा की।

31 मई से शुरू होने वाला यह मेगा इवेंट खरीददारों को चकाचौंध कर देगा। इसमें 8,800 से ज्यादा ब्रांडों के 30 लाख से अधिक स्टाइल पेश किये जाएंगे। देश के चहेते फैशन कार्निवल के पिछले समर एडिशन की तुलना में इस बार ब्रांड कैटलॉग में 47 फीसदी और ट्रेंड-फर्स्ट सेलेक्शन में लगभग 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

खरीददारों को प्रीमियम और इंटरनेशनल ब्रांड पर अभूतपूर्व वैल्यू मिलेगी जो देश के फैशन का ट्रेंड सेट करने और उसे प्रीमियम बनाने में मददगार साबित होगा।

प्लेटफॉर्म के लॉयल्टी प्रोग्राम से जुड़े 86 लाख मिंत्रा इनसाइडर्स के लिए ईओआरएस 30 मई से उपलब्ध होगा। मिंत्रा को उम्मीद है कि ईओआरएस के दौरान दो करोड़ से ज्यादा यूजर प्लेटफॉर्म पर आयेंगे।

मिंत्रा की ग्रोथ एंड रेवेन्यू की प्रमुख नेहा वाली ने कहा, "यह वृहद आयोजन भारतीयों के फैशन की खरीददारी में क्रांतिकारी बदलाव का मुख्य स्तंभ बन गया है। महत्वपूर्ण पड़ाव के इस एडिशन में प्रीमियम और इंटरनेशनल ब्रांडों पर मिलने वाला वैल्यू प्रमुख फोकस एरिया में एक होगा। हमारे पास ब्रांड का एक्साइटिंग लाइनअप है जो हमारे समझदार खरीददारों की लगातार बदलती पसंद के अनुरूप उनके लिए ध्यानपूर्वक तैयार किये गये कलेक्शन की पेशकश करते हैं।"

उन्होंने कहा, "ईओआरएस-20 में ट्रेंड-फर्स्ट स्टाइलों में 50 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिलेगी और हमें उम्मीद है कि 13.5 लाख नये ग्राहक इस बड़े आयोजन का हिस्सा बनेंगे।"

वीमेन वेस्टर्न वेयर के अलावा होम, ब्यूटी, पर्सनल केयर, लगेज एंड ट्रैवल एक्सेसरीज, वॉचेज एंड वेयरेबल्स, मेन्स वर्कवेयर, और स्पोर्ट्स फुटवेयर कैटेगरीज के भी ग्राहकों को लुभाने की उम्मीद है।

कुछ अंतर्राष्ट्रीय और प्रीमियम ब्रांड जिनकी खरीददारी ज्यादा रहने की उम्मीद है, उनमें टॉमी हिल फिगर, एएक्स, मैंगो, न्यू बैलेंस, प्यूमा, लिवाइस, केल्विन क्लेन, फॉसिल, नाइकी, एडिडास और एमएसी प्रमुख हैं।

मिंत्रा ने ज्यादा मांग वाले कई ब्रांडों को अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल किया है। इनमें कुछ उल्लेखनीय ब्रांड हैं - विक्टोरियाज सिक्रेट, डैश एंड डॉट, एयरोपोस्टेल, कोच वॉचेज, किसा, केट स्पेड फ्रेग्रेंसेज, न्यू बैलेंस हाई हीट्स और स्टेज कॉस्मेटिक्स।

इसके अलावा, ईओआरएस के ऑफरों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर इसके एड फिल्म्स में दिखेंगे।

शादियों के सीजन को देखते हुए अनौक, संगरिया, लिबास, डब्ल्यू एंड बीबा जैसे एथनिक वेयर के अग्रणी ब्रांड बड़े मूल्य के कई ऑफरों की पेशकश कर रहे हैं।

लेकमे, अनास्तासिया बेवर्ली हिल्स, एमएसी, बेनिफिट कॉस्मेटिक्सस और बॉबी ब्राउन जैसे ब्यूटी ब्रांड तथा टॉमी, टुमी और क्लीनिक जैसे परफ्यूम ब्रांड भी उत्साहजनक अच्छे ऑफर देंगे।

ईओआरएस-20 में पुरुषों के कैजुअल और फॉर्मल वेयर के इंटरेस्टिंग सेलेक्शन उपलब्ध हैं, जिसमें मैंगो, रोडस्टर, जैक एंड जॉन्सस, वैन ह्यूसेन, लुई फिलिप और जीएएनटी जैसे ब्रांड अभूतपूर्व ऑफरों की पेशकश कर रहे हैं।

ग्राहकों के लिए रेयर रैबिट, अपटाउनी, दामेनस्च, अर्बन मंकी, स्निच और पावरलुक जैसे 400 से ज्यादा घरेलू डी2सी ब्रांड के फ्रेश स्टाइल के चुनिंदा कलेक्शन भी होंगे जो मास प्रीमियम और प्रीमियम सेगमेंट में यूनीक वैल्यू का अवसर प्रदान करेंगे।

मिंत्रा इनसाइडर्स के 80 लाख से ज्यादा ग्राहकों को 30 मई को इवेंट तक पहले पहुंच और कई तरह के अतिरिक्त लाभ मिलेंगे। ग्रांड ओपनिंग ऑफर 31 मई की तारीख होते ही रात 12 बजे से रात दो बजे तक उपलब्ध होंगे। हर दिन सेलेक्ट कैटेगरी के लिए रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक मिडनाइट शॉपर्स के लिए स्पेशल ऑफर होंगे।

इसके अलावा, ग्राहकों के लिए हर दिन कई लिमिटेड टाइम डील्स होंगे, जैसे सुबह 10 बजे से रात आठ बजे के बीच टाइम बम डील, दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे के बीच 15 मिनट का प्राइस क्रैश, ग्रैब ऑर गॉन डील (सुबह 8 बजे, दोपहर 12 बजे, शाम 4 बजे नये डील) आदि।

ईओआरएस-20 में हर दिन एक ब्रांड फोकस में होगा। इसमें ग्राहक लेकमे, नाइकी, एचएंडएम, प्यूमा, लिवाइस जैसे ब्रांड की उम्मीद कर सकते हैं।

'टॉप 20 स्टील्स' के तहत हॉटेस्ट ब्रांड लॉन्च होंगे, जैसे विक्टोरियाज सीक्रेट, डैश एंड डॉट, एरिस्टोब्रैट और इनस्टैक्स आदि।

ईओआरएस-20 के दौरान ग्राहकों के लिए कई बैंक ऑफर भी होंगे। एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड तथा कोटक बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट, कोटक और मिंत्रा के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर 15 प्रतिशत की तत्काल छूट, और पेटीएम यूपीआई से कम से कम 700 रुपये के ऑर्डर पर 20 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिलेगा।

एयरोपोस्टेल के बैकपैक्स, टाइटन की घड़ियों, एयरपॉड्स और फायरबोल्ट के स्मार्टवॉचेज पर एक निश्चित राशि की खरीद पर ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे। ग्राहक क्लियर ट्रिप की खरीद पर 799 रुपये की छूट को भी अनलॉक कर सकते हैं।

ईओआरएस के दौरान मिंत्रा के सामाजिक वाणिज्यिक प्रयासों के तहत मिंत्रा मिनीज पर 'एसिस्टेड सेल शॉपिंग एक्सपेरिएंस' उपलब्ध होगा। मिंत्रा मिनिस प्लेटफॉर्म का शॉर्ट फॉर्म वीडियो कंटेंट ऑफरिंग है जिस पर 300 से ज्यादा इनफ्लुएंसर ग्राहकों को बेहतर खरीददारी में मदद करेंगे।

मिंत्रा अपने ऐप पर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर 150 से ज्यादा इनफ्लुएंसरों की मदद लेगा ताकि ईओआरएस के ऑफरों के बारे में लोगों को बताया जा सके। कुश सचदेवा, किर्पित अरोड़ा, कृष्णा मिश्रा, श्रद्धा गुरुंग और आशिमा मखीजा जैसी इनफ्लुएंसर इवेंट के अपने फेवरेट प्रोडक्ट के बारे में बताएंगी। इसके अलावा ग्राहक मिंत्रा ऐप पर पॉप शॉप को एक्सेस कर सकेंगे जो टॉप इनफ्लुएंसरों द्वारा तैयार किया गया है।

मिंत्रा के हजारों डिलिवरी पार्टनरों का नेटवर्क 19,000 से ज्यादा पिन कोड पर सेवाएं देंगे जो ग्राहकों को निर्बाध और प्रभावी डिलिवरी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ईओआरएस में ऑर्डरों की बाढ़ आने से 'किरानाज एंड लास्ट माइल डिलीवरी इकोसिस्टम' के तहत किराना पार्टनर को आय का अतिरिक्त स्रोत मिलेगा।

--आईएएनएस30 लाख से ज्यादा स्टाइल; 8,800 से ज्यादा ब्रांड : 31 मई से शुरू होगा मिंत्रा ईओआरएस-20 नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। देश के अग्रणी फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन मिंत्रा ने पिछले एक दशक में फैशन की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव के जश्न के तौर पर बुधवार को अपने फ्लैगशिप फैशन उत्सव ईओआरएस (एंड ऑफ रीजन सेल) के 20वें एडिशन की घोषणा की। 31 मई से शुरू होने वाला यह मेगा इवेंट खरीददारों को चकाचौंध कर देगा। इसमें 8,800 से ज्यादा ब्रांडों के 30 लाख से अधिक स्टाइल पेश किये जाएंगे। देश के चहेते फैशन कार्निवल के पिछले समर एडिशन की तुलना में इस बार ब्रांड कैटलॉग में 47 फीसदी और ट्रेंड-फर्स्ट सेलेक्शन में लगभग 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। खरीददारों को प्रीमियम और इंटरनेशनल ब्रांड पर अभूतपूर्व वैल्यू मिलेगी जो देश के फैशन का ट्रेंड सेट करने और उसे प्रीमियम बनाने में मददगार साबित होगा। प्लेटफॉर्म के लॉयल्टी प्रोग्राम से जुड़े 86 लाख मिंत्रा इनसाइडर्स के लिए ईओआरएस 30 मई से उपलब्ध होगा। मिंत्रा को उम्मीद है कि ईओआरएस के दौरान दो करोड़ से ज्यादा यूजर प्लेटफॉर्म पर आयेंगे। मिंत्रा की ग्रोथ एंड रेवेन्यू की प्रमुख नेहा वाली ने कहा, "यह वृहद आयोजन भारतीयों के फैशन की खरीददारी में क्रांतिकारी बदलाव का मुख्य स्तंभ बन गया है। महत्वपूर्ण पड़ाव के इस एडिशन में प्रीमियम और इंटरनेशनल ब्रांडों पर मिलने वाला वैल्यू प्रमुख फोकस एरिया में एक होगा। हमारे पास ब्रांड का एक्साइटिंग लाइनअप है जो हमारे समझदार खरीददारों की लगातार बदलती पसंद के अनुरूप उनके लिए ध्यानपूर्वक तैयार किये गये कलेक्शन की पेशकश करते हैं।" उन्होंने कहा, "ईओआरएस-20 में ट्रेंड-फर्स्ट स्टाइलों में 50 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिलेगी और हमें उम्मीद है कि 13.5 लाख नये ग्राहक इस बड़े आयोजन का हिस्सा बनेंगे।" वीमेन वेस्टर्न वेयर के अलावा होम, ब्यूटी, पर्सनल केयर, लगेज एंड ट्रैवल एक्सेसरीज, वॉचेज एंड वेयरेबल्स, मेन्स वर्कवेयर, और स्पोर्ट्स फुटवेयर कैटेगरीज के भी ग्राहकों को लुभाने की उम्मीद है। कुछ अंतर्राष्ट्रीय और प्रीमियम ब्रांड जिनकी खरीददारी ज्यादा रहने की उम्मीद है, उनमें टॉमी हिल फिगर, एएक्स, मैंगो, न्यू बैलेंस, प्यूमा, लिवाइस, केल्विन क्लेन, फॉसिल, नाइकी, एडिडास और एमएसी प्रमुख हैं। मिंत्रा ने ज्यादा मांग वाले कई ब्रांडों को अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल किया है। इनमें कुछ उल्लेखनीय ब्रांड हैं - विक्टोरियाज सिक्रेट, डैश एंड डॉट, एयरोपोस्टेल, कोच वॉचेज, किसा, केट स्पेड फ्रेग्रेंसेज, न्यू बैलेंस हाई हीट्स और स्टेज कॉस्मेटिक्स। इसके अलावा, ईओआरएस के ऑफरों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर इसके एड फिल्म्स में दिखेंगे। शादियों के सीजन को देखते हुए अनौक, संगरिया, लिबास, डब्ल्यू एंड बीबा जैसे एथनिक वेयर के अग्रणी ब्रांड बड़े मूल्य के कई ऑफरों की पेशकश कर रहे हैं। लेकमे, अनास्तासिया बेवर्ली हिल्स, एमएसी, बेनिफिट कॉस्मेटिक्सस और बॉबी ब्राउन जैसे ब्यूटी ब्रांड तथा टॉमी, टुमी और क्लीनिक जैसे परफ्यूम ब्रांड भी उत्साहजनक अच्छे ऑफर देंगे। ईओआरएस-20 में पुरुषों के कैजुअल और फॉर्मल वेयर के इंटरेस्टिंग सेलेक्शन उपलब्ध हैं, जिसमें मैंगो, रोडस्टर, जैक एंड जॉन्सस, वैन ह्यूसेन, लुई फिलिप और जीएएनटी जैसे ब्रांड अभूतपूर्व ऑफरों की पेशकश कर रहे हैं। ग्राहकों के लिए रेयर रैबिट, अपटाउनी, दामेनस्च, अर्बन मंकी, स्निच और पावरलुक जैसे 400 से ज्यादा घरेलू डी2सी ब्रांड के फ्रेश स्टाइल के चुनिंदा कलेक्शन भी होंगे जो मास प्रीमियम और प्रीमियम सेगमेंट में यूनीक वैल्यू का अवसर प्रदान करेंगे। मिंत्रा इनसाइडर्स के 80 लाख से ज्यादा ग्राहकों को 30 मई को इवेंट तक पहले पहुंच और कई तरह के अतिरिक्त लाभ मिलेंगे। ग्रांड ओपनिंग ऑफर 31 मई की तारीख होते ही रात 12 बजे से रात दो बजे तक उपलब्ध होंगे। हर दिन सेलेक्ट कैटेगरी के लिए रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक मिडनाइट शॉपर्स के लिए स्पेशल ऑफर होंगे। इसके अलावा, ग्राहकों के लिए हर दिन कई लिमिटेड टाइम डील्स होंगे, जैसे सुबह 10 बजे से रात आठ बजे के बीच टाइम बम डील, दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे के बीच 15 मिनट का प्राइस क्रैश, ग्रैब ऑर गॉन डील (सुबह 8 बजे, दोपहर 12 बजे, शाम 4 बजे नये डील) आदि। ईओआरएस-20 में हर दिन एक ब्रांड फोकस में होगा। इसमें ग्राहक लेकमे, नाइकी, एचएंडएम, प्यूमा, लिवाइस जैसे ब्रांड की उम्मीद कर सकते हैं। 'टॉप 20 स्टील्स' के तहत हॉटेस्ट ब्रांड लॉन्च होंगे, जैसे विक्टोरियाज सीक्रेट, डैश एंड डॉट, एरिस्टोब्रैट और इनस्टैक्स आदि। ईओआरएस-20 के दौरान ग्राहकों के लिए कई बैंक ऑफर भी होंगे। एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड तथा कोटक बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट, कोटक और मिंत्रा के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर 15 प्रतिशत की तत्काल छूट, और पेटीएम यूपीआई से कम से कम 700 रुपये के ऑर्डर पर 20 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिलेगा। एयरोपोस्टेल के बैकपैक्स, टाइटन की घड़ियों, एयरपॉड्स और फायरबोल्ट के स्मार्टवॉचेज पर एक निश्चित राशि की खरीद पर ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे। ग्राहक क्लियर ट्रिप की खरीद पर 799 रुपये की छूट को भी अनलॉक कर सकते हैं। ईओआरएस के दौरान मिंत्रा के सामाजिक वाणिज्यिक प्रयासों के तहत मिंत्रा मिनीज पर 'एसिस्टेड सेल शॉपिंग एक्सपेरिएंस' उपलब्ध होगा। मिंत्रा मिनिस प्लेटफॉर्म का शॉर्ट फॉर्म वीडियो कंटेंट ऑफरिंग है जिस पर 300 से ज्यादा इनफ्लुएंसर ग्राहकों को बेहतर खरीददारी में मदद करेंगे। मिंत्रा अपने ऐप पर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर 150 से ज्यादा इनफ्लुएंसरों की मदद लेगा ताकि ईओआरएस के ऑफरों के बारे में लोगों को बताया जा सके। कुश सचदेवा, किर्पित अरोड़ा, कृष्णा मिश्रा, श्रद्धा गुरुंग और आशिमा मखीजा जैसी इनफ्लुएंसर इवेंट के अपने फेवरेट प्रोडक्ट के बारे में बताएंगी। इसके अलावा ग्राहक मिंत्रा ऐप पर पॉप शॉप को एक्सेस कर सकेंगे जो टॉप इनफ्लुएंसरों द्वारा तैयार किया गया है। मिंत्रा के हजारों डिलिवरी पार्टनरों का नेटवर्क 19,000 से ज्यादा पिन कोड पर सेवाएं देंगे जो ग्राहकों को निर्बाध और प्रभावी डिलिवरी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ईओआरएस में ऑर्डरों की बाढ़ आने से 'किरानाज एंड लास्ट माइल डिलीवरी इकोसिस्टम' के तहत किराना पार्टनर को आय का अतिरिक्त स्रोत मिलेगा। --आईएएनएस एकेजे/एसकेपी

[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]