businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जमाओं पर कैंची! लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 0.1% कटौती

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 modi govt slices interest rates on all small savings by 01 percent 192394नई दिल्ली। मोदी सरकार ने आम जन व लघु बचत करने वालों की जेब पर कैंची चला दी है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सामान्य भविष्य निधि (पीपीएफ) सहित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर एक अप्रैल से जून तक की अवधि के लिए 0.1 फीसदी कम कर दी है।

सरकार के मुताबिक छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों की घोषणा तिमाही आधार पर की जाएंगी। अप्रैल-जून की तिमाही के लिए पीपीएफ पर ब्याज दर को आठ फीसदी से घटाकर 7.9 फीसदी कर दिया गया है।

किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.7 फीसदी (जो 112 महीनों में परिपक्व होगा) से घटाकर 7.6 फीसदी (जो 113 महीनों में परिपक्व होगा) कर दी गई है।

सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर ब्याज दर 8.5 फीसदी से घटाकर 8.4 फीसदी कर दी गई है।

पांच वर्ष के लिए आवृत्ति जमा, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, मासिक आय योजना तथा राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र पर भी ब्याज दर में 0.1 फीसदी की कमी की गई है।

[@ आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े]


[@ इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!]


[@ यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल]