businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबिक्विक देश भर में खोलेगी 13 कार्यालय

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mobikwik to set up 13 offices pan india 152574मुंबई। घरेलू मोबाइल वॉलेट प्लेटफार्म मोबिक्विक ने गुरुवार को बताया कि वह अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए 2017 की पहली तिमाही में 13 शहरों में अपने कार्यालय खोलेगी, जिसमें करीब 1,000 लोगों की नियुक्ति की जाएगी।

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि इस विस्तार से 2018 की शुरुआत तक करीब 15 करोड़ लोगों को मोबिक्विक प्लेटफार्म से भुगतान और लेनदेन में सक्षम हो सकेंगे।

मोबिक्विल की सहसंस्थापक उपासना टाकू ने एक बयान में कहा, ‘‘हम नए कार्यालयों की स्थापना में 50 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे ताकि क्षेत्रीय जरूरतों को पूरा किया जा सके और इसके लिए देश भर से 1,000 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें तकनीकी और गैरतकनीकी दोनों कर्मचारी शामिल हैं।’’

नोटबंदी के बाद से ही कंपनी ने 9 लाख व्यापारियों और एक करोड़ ग्राहकों को जोड़ा है।

जिन शहरो में मोबिक्विक अपना कार्यालय खोलेगी उनमें मुबंई, पुणे, बेंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, नोएडा, लखनऊ, विजयवाड़ा, कोच्चि, जयपुर और चंडीगढ़ शामिल हैं। (आईएएनएस)

[@ वर्ष 2016 : T20 में नं.1 बल्लेबाज रहे कोहली, टॉप-10 में एक और भारतीय]


[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]


[@ ये पांच बेहतरीन करियर ऑप्शन बना देंगे आपको मालामाल]