businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबिक्विक को तीसरी तिमाही में 55 करोड़ रुपये का नुकसान, आमदनी 19 प्रतिशत बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2025 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 mobikwik suffers rs 55 crore loss in third quarter revenue up 19 per cent 700863मुंबई । मोबिक्विक ब्रांड नाम से कारोबार करने वाली फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में समग्र आधार पर 55.28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 5.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने मंगलवार को जारी वित्तीय परिणाम में बताया कि गत 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व साल-दर-साल आधार पर 228.93 करोड़ रुपये से 17.7 प्रतिशत बढ़कर 269.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 231.38 करोड़ रुपये की तुलना से बढ़कर 274.46 करोड़ रुपये हो गई। यह 18.61 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।

कंपनी को नुकसान की मुख्य वजह पेमेंट गेटवे की लागत की तीन गुना होना है। एक साल पहले यह लागत 50.83 करोड़ रुपये थी जो पिछली तिमाही में 143.70 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का कुल व्यय भी एक साल पहले के 220.55 करोड़ रुपये की तुलना में पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर में 317.14 करोड़ रुपये हो गया।

गत दिसंबर में स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने वाली मोबिक्विक ने एक बयान में बताया कि उसने अपने एक ऋणदाता भागीदार के साथ छूट समझौता किया है।

इस समझौते के तहत, कंपनी ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय सेवाओं से संबंधित 24.21 करोड़ रुपये की आय छोड़ने पर सहमति व्यक्त की। इस राशि को सितंबर तिमाही के दौरान वित्तीय सेवाओं से प्राप्त राजस्व के विरुद्ध समायोजित किया गया था।

कंपनी ने 42.67 करोड़ रुपये का ईबीआईटीडीए घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 10.82 करोड़ रुपये रहा था।

भुगतान खंड के लिए जीएमवी 206 प्रतिशत बढ़कर 29,445 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने तिमाही के दौरान 50 लाख नए यूजर जोड़ने के साथ अपना यूजर बेस बढ़ाया। अब उसके यूजरों की कुल संख्या 17.2 करोड़ हो गई है।

इसके अतिरिक्त, कंपनी ने अपने मर्चेंट नेटवर्क का विस्तार किया, जिसमें 1.1 लाख नए व्यापारी शामिल हुए, जिससे कुल मर्चेंट बेस 45 लाख हो गया।

परिणामों की घोषणा के बाद मंगलवार को बीएसई में कंपनी के शेयर 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 403.10 रुपये पर बंद हुए।

--आईएएनएस

 

[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]