businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खनिज पदार्थों का उत्पादन 3.1 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mineral production slows by 31 percent 126892नई दिल्ली। वर्ष 2016 के सितंबर माह के दौरान खनिज पदार्थों और उत्खनन सूचकांक गत वर्ष इस माह के सूचकांक से 3.1 प्रतिशत कम रहा। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, सितंबर, 2016 के दौरान देश में उत्पादित खनिज पदार्थों (परमाणु और सूक्ष्म खनिज पदार्थों को छोडक़र) की कीमत 16,997 करोड़ रुपये रही। इसमें कोयले का सर्वाधिक 6,076 करोड़ रुपये (36 प्रतिशत) का योगदान रहा।

बयान के अनुसार, इसके बाद कच्चे तेल का 5302 करोड़ रुपये, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) का 2068 करोड़ रुपये, लौह अयस्क का 1457 करोड़ रुपये, लिग्नाइट का 718 करोड़ रुपये और चूना पत्थर का योगदान 535 करोड़ रुपये का रहा। वर्ष 2016 के सितंबर में इन छह खनिजों का उत्पादन में 95 प्रतिशत योगदान रहा।

बयान में कहा गया है कि सितम्बर, 2016 के दौरान महत्वपूर्ण खनिज पदार्थों का उत्पादन स्तर इस तरह रहा। कोयला 424 लाख टन, लिग्नाइट 39 लाख टन, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) 250 करोड़ घन मीटर, कच्चा तेल 29 लाख टन, बॉक्साइट 1707 हजार टन, क्रोमाइट 164 हजार टन, तांबा सांद्र 11 हजार टन, सोना 159 किलोग्राम, लौह अयस्क 130 लाख टन, सीसा सांद्र 20 हजार टन, मैग्नीज अयस्क 162 हजार टन, जिंक सांद्र 126 हजार टन, अपैटाइट और फास्फोराइट 38 हजार टन, चूना पत्थर 245 लाख टन, मैगनेसाइट 26 हजार टन और हीरा 2725 कैरेट।

बयान के अनुसार, वर्ष 2015 के सितंबर महीने की तुलना में वर्ष 2016 के सितंबर महीने के दौरान सोना (54.4 फीसदी), क्रोमाइट (25.7 फीसदी), लिग्नाइट (21.8 फीसदी), लौह अयस्क (13.4 फीसदी), मैग्नेसाइट (11.08 फीसदी), मैग्नीज अयस्क (5.8 फीसदी) और चूनापत्थर (3.5 फीसदी) जैसे महत्वपूर्ण खनिज पदार्थों के उत्पादन में वृद्धि देखी गई।

बयान के अनुसार, इसी दौरान एपेटाइट और फॉस्फोराइट (-77.9 फीसदी), बॉक्साइट (-24.5 फीसदी), सीसा सांद्र(-12.0 फीसदी), हीरा (9.5 फीसदी), जिंक सांद्र (-8.4 फीसदी), तांबा सांद्र (-7.5 फीसदी), कोयला (-5.9 फीसदी), प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) (-5.6 फीसदी), और पेट्रोलियम (कच्चा) (-4.1 फीसदी) जैसे महत्वपूर्ण खनिज पदार्थों के उत्पादन में ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की गई।(आईएएनएस)