नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट अपने माइनक्राफ्ट अर्थ मोबाइल गेम को 30 जून को
बंद कर देगा। यह गेम फ्री मूवमेंट और गेम के लिए तैयार किया गया था और ये
दो ऐसी चीजें हैं, जो वर्तमान कोविड-19 महामारी में असंभव हो गई थी।
माइनक्राफ्ट टीम ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "हमने अपने संसाधनों को
अन्य क्षेत्रों में फिर से आवंटित करने का कठिन निर्णय लिया है, जो कि
माइनक्राफ्ट समुदाय को महत्व प्रदान करते हैं और जून 2021 में माइनक्राफ्ट
अर्थ के लिए सपोर्ट को खत्म करते हैं।"[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]
[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]
[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]