पीसी से फोन को संचालित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट का नया ऐप
Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2020 | 

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने
एक नए योर फोन ऐप को पेश किया है जिससे यूजर्स अपने विंडोज 10 वाले
डेस्कटॉप से सीधे तौर पर अपने एंड्रॉयड फोन के ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इससे यूजर्स फेसबुक, व्हाट्सएप या ट्विटर जैसे कई एंड्रॉयड ऐप साथ-साथ
आसानी से चला सकेंगे।
इस नए योर फोन ऐप को सबसे पहले हालिया लॉन्च
किए गए सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के डिवाइस में लॉन्च किया जाएगा और बाद में
अन्य डिवाइसों में इसे लाया जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को एक
बयान में कहा, "आपके फोन में मौजूद ऐप्स के अनुभव को धीरे-धीरे पहले केवल
पीसी पर विंडोज इंसाइडर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे देव, बीटा या
रिलीज प्रीव्यू चैनल्स में होने के लिए कॉन्फिगर किया गया है।"
यह कुछ इस प्रकार से काम करता है।
सबसे
पहले चुनिंदा सैमसंग डिवाइसों पर विंडोज इंटीग्रेशन के लिंक के साथ योर
फोन ऐप पर क्लिक करना होगा जिससे तुरंत ही मोबाइल ऐप्स को विंडोज 10 वाले
पीसी से सीधे एक्सेस किया जा सकेगा।
इसके लिए पीसी पर किसी इंस्टॉल, साइन-इन या ऐप्स को सेट अप करने की जरूरत नहीं है।
यूजर्स अपने पसंदीदा मोबाइल ऐप्स को टास्कबार या स्टार्ट मेन्यू में ऐड कर सकते हैं ताकि इनके इस्तेमाल में आसानी हो। (आईएएनएस)
[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]
[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]
[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]