माइक्रोसॉफ्ट फिनलैंड में 1,350 रोजगारों में कटौती करेगी
Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2016 | 

हेलसिंकी। माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को कहा कि वह फिनलैंड में 1,350 रोजगारों में कटौती करने जा रही है।कंपनी ने अपने स्मार्टफोन हार्डवेयर कारोबार को कारगर बनाने की योजना के तहत यह फैसला लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के हवाले से बताया, ‘‘हम अपने उपकरणों और सभी मोबाइल प्लेटफॉर्म पर क्लाउड सेवाओं में लगातार नए प्रयोग करते रहेंगे।’’
कंपनी के बयान के मुताबिक, फिनलैंड में रोजगारों में कटौती उसकी दुनियाभर में 1,850 रोजगारों में कटौती की योजना का हिस्सा है।
कंपनी लगभग 95 करोड़ डॉलर की लागत से खराब उपकरणों में फेरबदल एवं नवीनीकरण कार्यों को पूरा करेगी।
(IANS)