businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट का पहला सरफेस लैपटॉप और सरफेस प्रो 8 हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 microsoft surface pro 8 with 120hz display launched 491621सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने अगली पीढ़ी के सरफेस डिवाइस के साथ अपना बिल्कुल नया 2-इन-1 लैपटॉप, सरफेस प्रो 8 पेश किया है। कंपनी का यह अब तक का सबसे दमदार सरफेस प्रोडक्ट है। इसमें रिडिजाइनिंग, रिमूवेबल डिस्प्ले को हटाना, लैपटॉप-स्टेज-स्टूडियो मोड आदि शामिल है। सरफेस प्रो 8 1099.99 डॉलर से शुरू होता है और चुनिंदा बाजारों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

कंपनी ने एक बयान में कहा,हमारे प्रतिष्ठित 2-इन-1 के लिए यह अपडेट प्रो 3 के बाद से सबसे महत्वपूर्ण छलांग का प्रतिनिधित्व करता है। सर्फेस प्रो 8 प्रो 7 की तुलना में दोगुना से अधिक तेज है, 11 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और इंटेल पर बनाया गया है ईवो प्लेटफॉर्म। ये सभी प्रदर्शन लाभ, विंडोज 11 और 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ 2 सर्फेस प्रो 8 को बाजार में सबसे शक्तिशाली 2 इन 1 बनाते हैं।

डिवाइस में 13 इंच का उच्च रिजॉल्यूशन 2880 एक्स 1920 डिस्प्ले है जो 120 हट्र्ज 'डायनेमिक' रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और एडेप्टिव कलर को सपोर्ट करता है।

प्रो 8 नवीनतम 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर चिप्स, 32 जीबी तक रैम और दो यूएसबी 4/थंडरबोल्ट 4 पोर्ट के साथ आता है।

डिवाइस में आगे की तरफ 5एमपी का कैमरा और पीछे की तरफ 10 एमपी का कैमरा है, दोनों 1080 पी वीडियो करने में सक्षम हैं (रियर कैमरा 4के भी कर सकता है)।

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप स्टूडियो में 14.4 इंच का बड़ा पिक्सेलसेंस डिस्प्ले है, जो 120हट्र्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

लैपटॉप स्टूडियो 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई 5 और आई 7 प्रोसेसर के साथ आता है। कोर आई5 मॉडल को इंटेल इरिस एक्सइ ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि आई 7 मॉडल में नेवेदिया आरटीएक्स 3050 टीई जीपीयू और 4जीबी रैम है। यूजर्स 2टीबी तक एसएसडी स्टोरेज के साथ 16जीबी प्लस 32जीबी रैम विकल्प के बीच चयन कर सकते हैं।

सरफेस लैपटॉप स्टूडियो 1,599.99 डॉलर से शुरू होता है। (आईएएनएस)

[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]


[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]