businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 में इंटेल, एएमडी के फीचर शामिल

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 microsoft surface laptop 4 to include intel amd options 471185सैन फ्रांसिस्क । माइक्रोसॉफ्ट के अगले लैपटॉप 'सरफेस लैपटॉप 4' में इंटेल और एएमडी दोनों ऑप्शन के होने की बात कही जा रही है। एएमडी मॉडल में राइजेन 4000 मोबाइल सीरीज से चिप शामिल होंगे जैसे कि राइजेन 5 4680 यू और राइजेन 7 4980 यू।

इंटेल मॉडल में इसकी नई 11वीं पीढ़ी के जनरल सीपीयू के साथ-साथ कोर 15-1145जी7 और कोर आई7-1185जी 7 शामिल होंगे।

सरफेस लैपटॉप को इंटेल और एएमडी वेरिएंट्स के साथ 13.5 इंच और 15 इंच के मॉडलों में पेश किया जाएगा।

सोमवार को द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 13.5-इंच डिवाइस का रिजॉल्यूशन 2256 गुना 1504 होगा और 15-इंच का रिजॉल्यूशन 2496 गुना 1664 होगा। ये वही रेजोल्यूशन हैं जिन्हें सरफेस लैपटॉप 3 में पेश किया गया था।

रिपोर्ट में आगे कहा गया, 3:2 का आस्पेक्ट रेशियो माइक्रोसॉफ्ट सरफेस के उत्पादों में पिछले कई सालों से बरकरार है।

विनफ्यूचर की रिपोर्ट के मुताबिक, 13.5 के मॉडल की कीमत 999 डॉलर (72894.53 रुपये) बताई जा रही है।

सरफेस लैपटॉप 4 में बैटरी के पहले से अधिक दमदार होने की संभावना है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटेल मॉडल को 32जीबी रैम और 1टीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा, जबकि एमएमडी का कॉन्फिगरेशन 16जीबी तक ही होगा।

इसे अप्रैल में लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है।(आईएएनएस)

[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]


[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]