माइक्रोसॉफ्ट का ‘सर्फेस कनेक्टर’ के लिए ‘यूएसबी-सी डोंगल’
Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ‘टाइप सी यूएसबी’ डोंगल लांच कर रही है, जो मौजूदा उपकरणों पर ‘सर्फेस कनेक्टर’ चार्जिंग स्लॉट में पोर्ट करेगा, जिससे उपयोगकर्ता यूएसबी-सी से चार्ज या कनेक्ट कर सकेगा।
‘द वर्ज’ ने सोमवार को बताया, व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए 79.99 डॉलर कीमत वाले डोंगल आम तौर पर 29 जून से उपलब्ध होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि ‘डिस्प्ले आउटपुट’ तथा डेटा प्रवाह की क्षमताएं यूएसबी-सी डॉकिंग सॉल्यूशन के समाधान पर निर्भर हैं और पॉवर डिस्प्ले तथा लैपटॉप के लिए एडेप्टर को बाहरी ऊर्जा स्रोत से कम से कम 27 वाट और 12 वोल्ट की आवश्यकता पड़ेगी।
माइक्रोसॉफ्ट के ‘सर्फेस बुक 2’ को छोडक़र ‘सर्फेस प्रो’ और ‘सर्फेस लैपटॉप’ यूएसबी-सी को सपोर्ट नहीं करते हैं।
नया ‘टाइप सी’ डोंगल सिर्फ नवीनतम ‘सर्फेस प्रो’ और ‘सर्फेस लैपटॉप’ मॉडलों को सपोर्ट करेगा।
प्राप्ट रिपोट्र्स के अनुसार, कंपनी ने खुदरा स्टोर पर यूएसबी-सी डोंगल की उपलब्धता के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।
यूएसबी-सी डोंगल का अनावरण माइक्रोसॉफ्ट ने इसी साल किया था।
(आईएएनएस)
[@ लडकियों को इन नामों से पुकारा तो आ जाएगी शामत]
[@ इन चीजों के दान से बदलेंगे ग्रह, नहीं रहेगी पैसों की कमी ]
[@ इस पौधे को छूने से जा सकती है आपकी जान!]