businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मेटा भारत में अपने ऑपरेशंस का कर रहा विस्तार, शुरू की नई भर्ती

Source : business.khaskhabar.com | Feb 24, 2025 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 meta is expanding its operations in india started new recruitment 704875
नई दिल्ली । दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी मेटा भारत में अपने ऑपरेशंस का विस्तार कर रही है और इस कड़ी में इंजीनियरिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट जैसे पदों पर भर्ती शुरू कर सकती है।  

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने बेंगलुरु में नया ऑफिस खोलने का ऐलान किया है।

मेटा ने अपनी वेबसाइट पर एक इंजीनियरिंग डायरेक्टर की भर्ती निकाली है जो बेंगलुरु में एक मजबूत तकनीकी टीम बनाने के लिए जिम्मेदार होगा।

यह भूमिका भारत में मेटा की दीर्घकालिक इंजीनियरिंग उपस्थिति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

लिंक्डइन पर कई मेटा कर्मचारियों ने साझा किया कि बेंगलुरु सेंटर कंपनी की एंटरप्राइज इंजीनियरिंग टीम द्वारा स्थापित किया जा रहा है।

यह टीम मेटा के भीतर उत्पादकता बढ़ाने के लिए आंतरिक उपकरण बनाने पर ध्यान केंद्रित करती है।

कंपनी डेटा सेंटर संचालन और कस्टम चिप विकास सहित अपने बढ़ते एआई बुनियादी ढांचे का समर्थन करने के लिए हार्डवेयर इंजीनियर्स के पदों पर भी भर्ती कर रही है।

मेटा ने भारतीय बाजार में 2010 में प्रवेश किया था। कंपनी के गुरुग्राम, नई दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु में ऑफिस हैं।

मौजूदा समय में देश में मेटा का अधिकांश कार्यबल बिक्री, विपणन, व्यवसाय विकास, संचालन, नीति, कानूनी और वित्त जैसे कार्यों में लगा हुआ है।

वहीं, बेंगलुरु के नए ऑफिस में कंपनी की इंजीनियरिंग टीमें होंगी।

मेटा के प्रवक्ता के मुताबिक, कंपनी छोटी संख्या में बेंगलुरु में पेशेवर इंजीनियर्स की भर्ती करने की योजना बना रही है।

भारत मेटा के लिए सबसे बड़ा बाजार है, जहां एक अरब से अधिक लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सहित कंपनी के प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं।

भारत अकसर मेटा की नई सुविधाओं और उपकरणों के लिए परीक्षण स्थल रहा है। 2020 में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद इंस्टाग्राम रील्स को पहली बार भारत में व्यापक रूप से लॉन्च किया गया था।

पिछले हफ्ते गूगल ने भी बेंगलुरु में एक बड़े कैम्पस 'अनंत' का उद्घाटन किया था।

--आईएएनएस

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]