businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI के पांचों सहायक बैंकों का विलय एक निकाय में हो : AIBEA

Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 merge five sbi associate banks into one entity aibea 36868चेन्नई। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने उम्मीद जताई है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पांच सहायक बैंकों को मिलाकर एक बैंक करने की उनकी मांग को सरकार स्वीकार करेगी। संघ के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एआईईबीए के महासचिव सी.एच.वेंकटाचलम ने यह भी कहा कि संघ ने विलय की मांग पर जोर डालने के लिए सात जून तथा 28 जुलाई को हड़ताल का आह्वान किया है।

उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि पांचों बैंकों -स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच), स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे) तथा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (एसबीपी)- की समितियां व एसबीआई प्रस्ताव पर विचार करेगी।

वेंकटाचलम ने आईएएनएस से कहा, ‘‘केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी यह राय व्यक्त कर चुके हैं कि पांचों बैंको को मिलाकर एक बैंक बना दिया जाए, ताकि एक मजबूत निकाय का गठन हो।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि छह बैंकों की समितियां अगली बैठक में विलय के प्रस्ताव पर विचार करेंगी।

वेंकटाचलम ने कहा, ‘‘सैद्धांतिक तौर पर हम बैंकिंग उद्योग में समेकन के खिलाफ हैं, लेकिन पांच सहायक बैंको के मामले में भी हम यही चाहते हैं न कि एक-एक बैंक का एसबीआई में विलय हो।’’
(IANS)