मर्सिडीज ने लॉन्च की एसयूवी कार जीएलई
Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2015 | 

नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता जर्ममी की कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी नई एसयूवी कार को लॉन्च कर दिया है। मर्सिडीज ने अपनी इस नई एसयूवी कार को जीएलई के नाम से लॉन्च किया है। कंपनी ने जीएलई को दो संस्करणों में लॉन्च किया है।
दोनों वर्जन डीजल इंजन में हैं। एक में 2,143 सीसी का और दूसरे मॉडल में 2,987 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है। मर्सिडीज ने जीएलई का विनिर्माण पूणे संयत्र में किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इससे बाजार में हिस्सेदारी बढाने में मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि भारत में मर्सिडीज के एसयूवी पोर्टफोलियो में जीएलए से लेकर एएमजी जी 63 तक शामिल हैं। कंपनी ने जीएलई की कीमत 58.90 लाख रूपये रखी है।