businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्त वर्ष 2023 में मीशो का घाटा कम होकर 1,675 करोड़ रुपये, 77 प्रतिशत बढ़ा राजस्‍व

Source : business.khaskhabar.com | Dec 29, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 meeshos loss reduced to rs 1675 crore in fy 2023 revenue increased by 77 percent 609150नई दिल्ली। घरेलू सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने वित्त वर्ष 2023 में अपना घाटा 49 प्रतिशत कम करके 1,675 करोड़ रुपये कर दिया है, जो वित्त वर्ष 22 में 3,251 करोड़ रुपये था।

रिपोर्ट के अनुसार, परिचालन से कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2013 में 77 प्रतिशत बढ़कर 5,735 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2012 में 3,232 करोड़ रुपये था।

“वित्त वर्ष 2013 में हमारे प्रदर्शन ने हमें उन महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद की जो हमने अपने लिए निर्धारित किए थे। मीशो ने एक बयान में कहा, हम अपने उपयोगकर्ता आधार की जरूरतों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए खोज-आधारित उत्पाद इंटरफ़ेस अपनाने वाले पहले मूवर्स में से थे, इनमें से अधिकांश ऑनलाइन शॉपिंग में नए हैं।

सॉफ्टबैंक समर्थित कंपनी ने कम ग्राहक अधिग्रहण लागत (सीएसी) और सर्वर और बुनियादी ढांचे के घटकों पर कम खर्च के कारण यह वृद्धि हासिल की।

वित्‍त वर्ष 24 की पहली छमाही में, मीशो का परिचालन से राजस्व 3,521 करोड़ रुपये था और 141 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी के अनुसार, “केवल इन छह महीनों में परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2012 के पूरे वर्ष के राजस्व से अधिक हो गया। व्यवसाय ने सतत विकास प्रदर्शित करना जारी रखा।”

लगभग 75,000 विक्रेताओं ने दोहरे अंक की वृद्धि हासिल की, जबकि 20,000 से अधिक विक्रेताओं ने मीशो पर अपने कारोबार में 10 गुना उछाल देखा।

कंपनी ने पिछले हफ्ते कहा था कि 2023 के दौरान लगभग 10,000 मीशो विक्रेताओं ने 1 करोड़ रुपये की बिक्री का आंकड़ा पार किया और 130,000 ने 1 लाख रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज की।

--आईएएनएस

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]