businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मैक्स लाइफ व मैक्स फिनांशल का एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ में होगा विलय

Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 max life and max financial all set to merge hdfc standard life 47027नई दिल्ली। देश में निजी बीमा कंपनियों के बीच अब तक की सबसे बड़ी विलय-अधिग्रहण प्रक्रिया के बीच मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और मैक्स फिनांशल सर्विसेज का एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस में संभावित विलय की घोषणा की गयी है. एचडीएफसी ने स्टाक एक्सचेंज एनएसइ को बताया कि एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मैक्स फिनांशल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडलों ने परस्तर बातचीत की गोपनीयता, निजता और यथा स्थिति रखने के समझौता के प्रस्ताव को मंजूरी दी हैै जिसके अंतर्गत मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मैक्स फिनांशल सर्विसेज लिमिटेड को विलय की प्रक्रिया के तहत एचडीएफसी लाइफ में जोडऩे की संभावना तलाशी जाएगी।
मैक्स फिनांशल सर्विसेज ने एक अलग जानकारी कहा कि इस समझौते के तहत दोनों पर पक्ष आपस में यह तय करेंगे कि संबद्ध पक्षों के बीच प्रस्तावित सौदे की विधिवत जांच-पड़ताल के लिए बातचीत को केवल दोनों पक्षों के बीच रखने की अवधि क्या रखी जाए। भारत में फिलहाल बीमा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को 49 प्रतिशत तक भागीदारी की अनुमति है।