गुजरात:टाटा नैनो के वेंडर पार्क में लगी आग
Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2016 | 

अहमदाबाद। गुजरात के साणंद में टाटा नैनो के वेंडर पार्क के अंदर एक सहायक
यूनिट में गुरूवार को आग लग गई। राहत की बात यह रही कि इस आग में कोई हताहत
नहीं हुआ।
इस वेंडर पार्क में कई सहायक इकाइयां हैं, जो नैनो कार के लिए स्पेयर
पार्ट्स की आपूर्ति करती हैं। यह पार्क शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर टाटा
नैनो प्लांट के पास स्थित है।
बताया गया कि गुरूवार को टाटा की वेंडर
"सुप्रीम-ट्रेव्स" की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लग गई। आग पर काबू पाने
में करीब दो घंटे लगे।
शहर के अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया,यह आग दोपहर
को लगी। फायर ब्रिगेड की 10 गाडियों को आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे
लगे। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया
जा रहा है।