मारूति अगले साल लाएगी की दो नयी कॉम्पैक्ट कारें
Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2014 | 

नयी दिल्ली। मारूति सुजुकी अगले साल मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) संगमेंट में दो नयी कारें लॉन्च करने वाली है। इनमे से एक कार मारूति की अर्टिगा और दूसरी प्रीमियम सेगमेंट की होंगी। प्रीमियम सेगमेंट की कार का कोड वाइआरएस दिया गया है। जिसे 2016 में पेश किया जाएगा। इसपर तैयारी चल रही है। एमयूवी संगमेंट की ये कारें पूरी तरह से कॉम्पेक्ट होंगी। इस कार को लेकर भारत और जापान दोनों देशों के इंजीनियर लगे हुए हैं। मारूति की सेडान सेगमेंट की कार सियाज की जबरदस्त सफलता के बाद मारूति सुजूकी जल्द ही प्रीमियम हैचबैक को बाजार में उतारना चाहती है। यह कार लग्जरी सेगमेंट की होगी और खास तौर से भारतीय ग्राहकों के लिए बनेगी। यह एक ऎसा सेगमेंट होगा जिसमें कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होगी।