मारूति सुजुकी का शुद्ध लाभ 762 करोड
Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2014 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 762.28 करोड रूपए का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 20.69 प्रतिशत अधिक है। बिक्री में बढोतरी, लागत कटौती व फॉरेक्स लाभ से कंपनी के मुनाफे में उल्लेखनीय बढोतरी हुई है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 631.60 करोड रूपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 10.78 प्रतिशत बढकर 11,073.51 करोड रूपए पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,995.12 करोड रूपए थी। पहली तिमाही में कंपनी ने 2,99,894 वाहन बेचे, जो 1 साल पहले की समान अवधि की तुलना में 12.6 फीसदी अधिक है।
घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 2,70,643 कारें रहीं, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.3 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान कंपनी का निर्यात 38.7 प्रतिशत बढकर 29,251 इकाई पर पहुंच गया।