मारूति ने लॉन्च की हैचबैक बलेनो, कुछ और कारें भी जल्द करेंगी लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2015 | 

फ्रैंकफर्ट। कार निर्माता जापानी कंपनी मारूति सुजुकी ने आज अपनी हैचबैक कार बलेनो को लॉन्च कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले मारूति ने बलेनो का सेडान मॉडल लॉन्च किया था जिसे कि वर्ष 2006 में बंद कर दिया गया थाा। इसके आलावा मारूति सुजुकी कुछ और कारें भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
मारूति इन कारों को त्यौहारी सीजन के कारण आगामी कुछ सप्ताहों में लॉन्च कर सकती है। मारूति ने जो बलेनो कार लॉन्च की है उसमें नया डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो बूस्टर जेट इंजन लगा है। भारत में बलेनो कार आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान पेश किए जाने की संभावना है।
मारूति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ आयुकावा का कहना है कि बलेनो की बिक्री शोरूमों के प्रीमियम नेटवर्क नेक्सा के जरिए की जाएगी। खबरों के अनुसार भारत में बलेनो पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में आएगी। इसके पैट्रोल वेरिएंट में 1200 सीसी और डीजल वेरिएंट में 1300 सीसी का इंजन लगा होगा।