businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मार्केटिंग ऑटोमेशन फर्म क्लावियो ने 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 marketing automation firm clavio lays off 10 percent of its workforce 548435
सैन फ्रांसिस्को। यूएस-आधारित ई-कॉमर्स मार्केटिंग ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म क्लावियो ने अपने 10 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। टेकक्रंच ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि इंजीनियरिंग और डिजाइन सहित सभी टीमों के लगभग 140 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।
क्लावियो की जनसंपर्क निदेशक लेसी बेरिएन ने ईमेल के माध्यम से छंटनी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि उनका 'फिलहाल फोकस जाने वाले कर्मचारियों पर है जिन्होंने कंपनी में सार्थक योगदान दिया।
कंपनी के हवाले से कहा गया, "सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, हमने स्टाफ कम करने और भविष्य के लिए क्लावियोज के निवेश के क्षेत्रों को पुनर्गठित करने के प्रयास में अपने समग्र कार्यबल को कम करने का कठिन निर्णय लिया है।"
क्लावियो अब उन टेक कंपनियों की लंबी सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने 2023 में बड़े पैमाने पर छंटनी की है।
इस महीने की शुरुआत में, यूएस-आधारित साइबर सुरक्षा फर्म जेडस्केलर ने कठिन मैक्रोइकॉनॉमिक स्थिति के बीच अपने कर्मचारियों के लगभग 3 प्रतिशत को निकालने की बात कही थी।
कंपनी ने कहा था कि नौकरी में कटौती से करीब 177 कर्मचारी प्रभावित होंगे।
--आईएएनएस

[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]