businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक संकेतों के दम पर सकारात्मक खुला बाजार, सेंसेक्स 339 अंक चढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 market opens positive on global cues sensex rises 339 points 639143मुंबई । वैश्विक बाजारों में सकारात्मक कारोबार होने के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी तेजी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में चौतरफा खरीददारी देखी जा रही है। सुबह 9:20 तक, सेंसेक्स 339 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,326 अंक और निफ्टी 111 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,312 अंक पर था।

एनएसई में 1,642 शेयर हरे निशान और 308 लाल निशान में खुले हैं।

लार्जकैप और मिडकैप की अपेक्षा स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा तेजी है। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 276 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,984 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 102 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,559 अंक पर है।

बाजार में उथल-पुथल दर्शाने वाले इंडिया वीआईएक्स में गुरुवार को मामूली गिरावट हुई है और यह 20.21 अंक पर रहा।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में खुले हैं।

टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा तेजी रही। मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

वैश्विक बाजार में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग के बाजारों में तेजी है। वहीं, महंगाई दर में नरमी आने के कारण अमेरिका के बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

कच्चा तेल करीब आधा प्रतिशत ऊपर है। ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है।

जानकारों का कहना है कि अमेरिका में अप्रैल के महंगाई के आंकड़े उम्मीद के कमजोर आए हैं। यह संकेत दे रहा है कि दूसरी तिमाही से महंगाई गिरनी शुरू हो गई है। भारतीय बाजारों में चुनाव के नतीजों को लेकर थोड़ी दुविधा की स्थिति है। जैसे ही स्थिति साफ होने लगेगी, बाजारों में रैली देखने को मिल सकती है।

--आईएएनएस

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]