पैनासोनिक के ‘समर कार्निवल’ में कई आर्कषक ऑफर
Source : business.khaskhabar.com | May 20, 2016 | 

नई दिल्ली। पैनसोनिक इंडिया ने गुरुवार को ‘द ग्रेट इंडियन समर कार्निवल’ की शुरुआत की, जिसके तहत कंपनी के उत्पादों पर बेहतरीन डील्स एवं ऑफर पेश किए जाएंगे। इसके अलावा अभियान के तहत हर श्रेणी में चुनिंदा मॉडलों पर निश्चित उपहार भी दिया जाएगा।
पैनासोनिक का यह अभियान 15 मई से शुरू होगा और 30 जून, 2016 तक चलेगा। 45 दिन के इस अभियान में पेपरफ्राई के सहयोग से पैनासोनिक चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर निश्चित उपहार दे रहा है। एलईडी टीवी की खरीद पर 28,949 रु. मूल्य का वन सीटर रिक्लाईनर या माईक्रोवेव ओवन की खरीद पर 1280 रु. मूल्य का माईक्रोवेव सेफ ग्रीन स्क्वैयर डिनर सेट (24 का सेट) जीता जा सकता हैं। वहीं, एयरकंडीशनर के साथ डबल बेड कम्फर्टर या रेफ्रिजरेटर के साथ स्टोरेज कंटेनर मिल रहा है।
पैनासोनिक इंडिया के ब्रांड एवं मार्केटिंग कम्युनिकेशंस प्रमुख सार्थक सेठ ने बताया, ‘‘पैनासोनिक पर हम निरंतर अपने उपभोक्ताओं को संपूर्ण संतुष्टि देने का प्रयास करते हैं। हमारा नया कैम्पेन उपभोक्ताओं को उत्पादों पर आकर्षक डील्स के साथ गर्मी से राहत प्रदान करेगा। हमारा लक्ष्य है कि इस गर्मियों में पैनासोनिक उपभोक्ताओं के लिए एकमात्र विकल्प बन जाए, जहां उन्हें गर्मी से राहत मिले।’’
ये ऑफर पैनासोनिक के एक्सक्लुसिव स्टोरों एवं प्रीमियम पार्टनर शॉप्स पर उपलब्ध हैं। (IANS)