विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से फैक्टरी उत्पादन घटा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2019 | 
नई दिल्ली। भारत के फैक्टरी उत्पादन की दर इस साल फरवरी में घटकर 0.1 फीसदी रही। हालांकि पिछले साल के मुकाबले यह 0.1 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल फरवरी में फैक्टरी उत्पादन की दर 6.9 फीसदी थी। ये आधिकारिक आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए। हालांकि मासिक आधार पर जनवरी 2019 के मुकाबले औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में फरवरी में 1.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने एक बयान में शुक्रवार को कहा, वित्त वर्ष 2018-19 के अप्रैल से लेकर फरवरी तक की संचयी वृद्धि दर पिछले साल के मुकाबले चार फीसदी रही। पिछले वित्त वर्ष के शुरुआती 11 महीनों में यह 4.3 फीसदी थी। आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन की दर फरवरी में नकारात्मक 0.3 फीसदी रही। पिछले साल समान अवधि के दौरान इसमें 8.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।
(IANS)
[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]
[@ योग की कुछ मुद्राएं इन रोगियों के लिए घातक]
[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]