businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मनमोहन बोले, 8 फीसदी विकास दर हासिल कर सकते हैं

Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 manmohan hopes, india can attain 8 percent growth rateनई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि देश आठ से नौ फीसदी विकास दर हासिल कर सकता है। ऎसा इसलिए हो सकता है क्योंकि वैश्विक दुनिया के लाभ लेने के तरीकों पर एक राष्ट्रीय सहमति है। मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान देश की विकास दर तीन वर्ष तक नौ फीसदी के इर्द-गिर्द बनी रही थी। मनमोहन सिंह फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मनमोहन ने कहा,मै समझता हूं कि अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की स्थिति भले ही अच्छी नहीं है, लेकिन भारत के पास छह से सात फीसदी विकास दर हासिल करने और उसके बाद आठ फीसदी तक पहुंचने का एक अवसर है।

मनमोहन ने कहा,चूंकि हमारे पास आगे बढ़ने की एक अर्थपूर्ण सहमति है, लिहाजा देश मौजूदा परिस्थिति का लाभ उठाने की बेहतर स्थिति में है। हम आठ से नौ फीसदी विकास दर हासिल करने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारे पास अवसर भी हैं और जोखिम भी हैं। देश ऎसा वातावरण बनाने की ओर अग्रसर है, जिसमें भारत दुनिया की तेजी से बढ रही अर्थव्यवस्थाओं में नया अध्याय लिख सकता है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि देश अलग-थलग रहकर विकास नहीं कर सकता। सरकार के अनुमान के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष 2014-15 में देश की विकास दर 5.4 से 5.9 फीसदी के बीच रहने की संभावना है।