businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

याहू मेल एप से करें कई सारे मेलबाक्सों पर काम

Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 manage multiple mailboxes with yahoo mail app 29180नई दिल्ली । तकनीक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी याहू ने गुरुवार को नए याहू मेल एप की घोषणा की जिससे प्रयोगकर्ता काई सारे मेलबॉक्सों पर एक ही एप के अंतर्गत काम कर पाएंगे तथा अपनी फाइलों को गूगल ड्राइव, ड्रॉप बॉक्स या इमेज फार्मेट में टंबलर पर भेज सकेंगे।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘गूगल डाइव को एक्सेस मुहैया कराने के लिए शुक्रिया, साथ ही टंबलर को भी। क्योंकि इससे प्रयोक्ता अब अपनी तस्वीरें शीघ्रता से इन्हें भेज पाएंगे।’’

याहू मेल एप के अंदर मेल भेजते समय टंबलर के उस समय दुनिया में चर्चित जीआईएफ फाइल को भी साथ में अटैच कर भेज सकेंगे। प्रयोक्ता एक सुंदर जीआईएफ के लिए विभिन्न श्रेणियों जैसे लव, एलओएल, क्यूट, चीयर्स, फेल, खुश आदि के जीआईएफ भेज सकेंगे। इन्हें महज एक क्लिक से अपने मेल के साथ अटैच किया जा सकता है।

पहली बार याहू मेल में क्लाउड आइकॉन कंपोज के साथ दिखेगा। इसमें आपसे आपके  एकाउंट को गूगल ड्राइव या ड्रॉपबाक्स के साथ जोडऩे के बारे में पूछा जाएगा।

याहू मेल ऐप का नवीनतम अपडेट आईओस 4.3 और एंड्रायड 5.4 डिवाइसों के लिए उपलब्ध है।
(IANS)