महिन्द्रा की नई स्कॉर्पियो 25 को होगी लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2014 | 

नई दिल्ली। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने अपनी लग्जरी कार एसयूवी स्कॉर्पियो का नया वर्जन लॉन्च करने जा रही है। महिन्द्रा की स्कॉर्पियों को देखकर देखकर आपको लगेगा कि ये कोई लग्जरी कार है। सुत्रों के मुताबिक, नई स्कॉर्पियों मे कुछ नए कंफर्टेबल फीचर्स दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो एसयवूी को पहली बार 2002 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद ऎसा पहली पहली बार हो रहा है जब कंपनी इसमें इतने सारे नए बदलाव लेकर आई है। इसे डब्लू105 कोडनेम दिया गया है। इस पर अभी तेजी से काम हो रहा है और हर दिन कम से कम 100 गाडियां तैयार हो रही है। इसका परीक्षण भी किया जा चुका है। ऑनलाइन रिटेल कंपनी स्नैपडील ने इस गाडी की बुकिंग शुरू कर दी है। गुरूवार को स्नैपडील ने अपने साइट पर इस एसयूवी के लिए बडी सी तस्वीर लगाई और इसकी बुकिंग की घोषणा की। महिन्द्रा की नई स्कॉर्पियो 25 सितंबर को लॉन्च होगी और स्नैपडील ने बुकिंग के लिए 20,000 रूपए मांगे हैं। यानी यह रकम देकर आप स्कॉर्पियो बुक कर सकते हैं। इसके बाद डिलीवरी लेने के लिए आपको एक खास डीलर के पास जाना होगा। स्नैपडील ने अपने साइट पर इस एसयूवी के लिए बडी सी फोटो देखकर पता चलता है कि इसे पहले से ज्यादा लग्जरी बनाया गया है। कंपनी ने इसमें एक्सयूवी 500 में दिया गया स्टीयरिंग व्हील, डेशबोर्ड, डिस्पले और एयर कंडीशनिंग सिस्टम वेंट्स पर क्रोम बेजल थीम दी गई है। इनके अलावा हाइ टेक दिखने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेक्टेंगलर एयर वेंट्स, ब्राइट ब्लू रेडआउट वाला डिजिटल मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले और प्रीमियम लगने वाले ज्वैल इफेक्ट डायल आदि भी दिए गए हैं। नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो के ये फीचर्स स्पाई की गई कुछ ही फोटो के आधार पर बताए गए हैं, लेकिन हकीकत और भी ज्यादा फीचर्स आने की संभावना है। इनमें नए टायर, स्टाइलिश अलॉय व्हील, नए कलर्स की च्वॉयस, स्टाइलिश हेडलाइट्स शामिल है।