एम-टेक मोबाइल ने फीचर फोन ‘डिस्को’ लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2018 | 

नई दिल्ली। एम-टेक मोबाइल ने फीचर फोन ‘डिस्को’ लांच किया है। फोन की बैक साइड पर कलरफुल डिस्को लाइट्स दी गई हैं। इस फोन की कीमत 1199 रुपये है और इसे ब्लैक, ब्लू, रेड कलर में पेश किया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले और 2800 एमएएच की क्षमता वाली बैटरी है। कंपनी का कहना है कि ये 100 घंटे के टॉक-टाइम और 900 घंटे के स्टैंडबाय टाइम के साथ है।
बयान में कहा गया कि इसमें 32जीबी की एक्सपेंडेबल मेमोरी की क्षमता दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वायरलेस, रेडियो, ब्लूटूथ और एक 3.5 मिमी हैडफोन जैक है। इस फोन में मोबाइल ट्रैकर व वीडियो प्लेयर जैसे कुछ अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। इस फोन के रियर में एक डिजिटल कैमरा भी दिया गया है।
एम-टेक इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड के सहसंस्थापक गौतम कुमार जैन ने कहा, ‘‘इस दिवाली हम अपने कस्टमर्स के लिए कुछ यूनीक करना चाहते थे और नया फोन डिस्को लाइट्स के साथ पेश किया गया है।’’
(आईएएनएस)
[@ क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को]
[@ ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड ]
[@ ये जॉब्स प्रेग्नेंट महिलायों के लिए हैं एकदम बेस्ट]