मुंबई। फार्मास्यूटिकल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ल्यूपिन के मुनाफे में वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में 20.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में तुस 633.11 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की समान तिमाही में यह 524.56 करोड़ रुपये थी। [@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]
[@ कब होगा आपका भाग्योदय, बताएंगे आपके मूलांक ]
[@ UP ELECTION: पश्चिमी उप्र से निकलेगी जीत की राह]