सबसे लंबी वाणिज्यिक उडान न्यूजीलैंड पहुंची
Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2017 | 

ऑकलैंड। कतर एयरवेज की वाणिज्यिक उडान सोमवार को न्यूजीलैंड पहुंची, जोकि
दुनिया की सबसे लंबी वाणिज्यिक उडान है। यह विमान दोहा से 16 घंटे पहले उडा
था।
न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट में बताया गया कि अब तक सबसे लंबी उ़डान
एमीरेट्स की दुबई से ऑकलैंड उडान थी लेकिन नई दोहा-ऑकलैंड सेवा ने उसे एक
घंटा पीछे छो़ड दिया है, क्योंकि इसकी दूरी भी उसकी गल्फ प्रतिद्वंद्वी की
उडान से 342 किलोमीटर अधिक है।
फ्लाइट क्यूआर 920 ने दोहा के हमद हवाई अड्डे से रविवार को अपराह्न 3.04
मिनट पर उ़डान भरी थी। इसने रास्ते में 10 टाइम जोन को पार किया। यह बोइंग
777 विमान है जिसका निर्माण लंबी दूरी की उडानों के लिए किया गया है। इस
विमान में 217 इकॉनमी और 42 बिजनेस क्लास की सीटें हैं।
दोहा से ऑकलैंड की इस उडान के दौरान विमान ने दुबई, भारत के दक्षिणी इलाके,
श्रीलंका, इंडोनेशिया के दक्षिणी इलाके और ऑस्ट्रेलिया को पार किया।
यह
विमान आठ साल पुराना है और दोहा से चलकर ऑकलैंड और वहां से वापस दोहा
पहुंचने तक यह कुल 29,066 किलोमीटर की दूरी तय करता है।
विमान में कुल 4 पायलट हैं। इसके साथ ही 15 केबिन क्रू है जो उडान के दौरान
1,100 कप चाय/कॉफी, 2,000 कोल्ड ड्रिंक्स और 1,036 भोजन परोसते हैं।
एयर
इंडिया की दिल्ली से सैन फ्रांसिस्कों की उडान दूरी के हिसाब से दुनिया की
सबसे लंबी उडान है। लेकिन इसे उडान के दौरान टेलवाइंड (अनुकूल हवाओं) का
लाभ मिलता है, जिससे इसकी उडान 17 घंटों से कम की होती है।
(आईएएनएस)
[@ आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े]
[@ सर्दियों में गर्म स्नान के लाभ ही लाभ]
[@ पति को आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये विधि]