एलजी की के सीरीज 14 अप्रैल को भारत में....
Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2016 | 

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता साउथ कोरियन कंपनी एलजी ज्लद ही भारत में अपने
नए स्मार्टफान सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। खबरों के अनुसार एलजी 14
अप्रैल को अपनी के सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लौन्च करेगी। इसके लिए
एलजी ने मीडिया इन्वाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। खबरों के अनुसार एलजी जी
इवेंट के दौरान अपने दो 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी के मीडिया
इन्वाइट में एलजी फॉर 4जी पर ज्यादा जोर दिया गया है।
उम्मीद की जा रही है
कि इवेंट में एलजी के 7 और के 10 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
ज्ञातव्य है कि लास वेगास में आयोजित हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो के
दौरान एलजी ने अपने इन दो स्मार्टफोन को पेश किया था। हांलांकि अभी तक
कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह इवेंट में अपने कौन से 4जी
स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। या फिर इन दो स्मार्टफोन में से कंपनी एक
स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। खबरों के अनुसार इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतें
15,000 रुपये के अंदर हो सकती हैं।