मोबाइल फोन का सबसे विश्वसीय ब्रांड है एलजी और सैमसंग!
Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2015 | 

नई दिल्ली। एक रिपोर्ट के अनुसार कोरियाई कंपनी एलजी व सैमसंग मोबाइल्स देश के दो सबसे विश्वसनीय ब्रांड हैं। ब्रांड ट्रस्ट की रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड में एलजी व सैमसंग मोबाइल्स के बाद सोनी, टाटा व नोकिया को आंका गया है। "द ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट-2014" में एलजी को चौथे स्थान पर रखा गया था। कोमनिसिएंट ग्रूप कंपनी टीआरए ने 16 शहरों में 2,373 प्रतिभागियों की राय के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है।