businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेनोवो ने दो नए 5जी टैबलेट टैब पी 11 और पी 12 प्रो को किया पेश

Source : business.khaskhabar.com | Sep 09, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lenovo unveils two new 5g tablets tab p11 and p12 pro 490478बीजिंग। लेनोवो ने अपने वार्षिक टेक वल्र्ड इवेंट में दो नए टैबलेट लेनोवो टैब पी 12 प्रो और लेनोवो टैब पी 11 5जी की घोषणा की है। जीएसएमअरेना की रिपोर्ट के अनुसार, लेनोवो टैब पी 12 प्रो दो वर्जन में उपलब्ध होगा जबकि केवल वाई-फाई और 5जी वाई-फाई मॉडल अक्टूबर से 610 डॉलर से उपलब्ध होगा। 5जी मॉडल जल्द ही वैट से पहले 900 की कीमत पर यूरोप के मध्य पूर्व में आया है। इस बीच, लेनोवो टैब पी 11 5जी की कीमत बिना वैट के 500 की कीमत पर है।

लेनोवो टैब पी 12 प्रो टैबलेट में 12.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। (यह डिस्प्ले 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका रेजोल्यूशन 2,560 एक्स 1,600 पीएक्स (16:10) है।

लेनोवो टैब पी 12 प्रो में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

टैबलेट में 10,200 एमएएच की बैटरी है जो 45वॉट फास्ट चाजिर्ंग के साथ है।

पी 12 प्रो बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 11 चलाता है और प्रोजेक्ट यूनिटी को प्रदर्शित करने वाला पहला टैबलेट होगा।

लेनोवो टैब पी 11 5जी यह टैबलेट 11 इंच के आईपीएस एलसीडी के साथ 2,000 एक्स 1,200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

यह स्नैपड्रैगन 750 जी चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह चार जेबीएल स्पीकरों के साथ आता है, और कई आसान वैकल्पिक सहायक उपकरण समर्थित हैं।

डिवाइस में 7,700 एमएएच की बैटरी है जो 12 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकती है और 20वॉट फास्ट चाजिर्ंग को सपोर्ट करता है। (आईएएनएस)

[@ चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]