जयपुर । लेनोवो ने राजस्थान में 5 नए
एक्सक्लूसिव स्टोर के लॉन्च करने की घोषणा की है। ये स्टोर प्रदेश के मुख्य
शहरों जैसे जयपुर, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा और कंकरोली में स्थित है। इसी
कड़ी में मानसरोवर में मध्यम मार्ग पर भी एक लेनोवो स्टोर का उदघाटन हुआ। इन
नए स्टोरों के लॉन्च के साथ लेनोवो के पास राजस्थान में 12 एक्सक्लूसिव और
32 एक्सप्रेस स्टोर हो गए है।[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान! ]
[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]
[@ इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला]