businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेनेवो की जेडी डॉट कॉम के साथ बिक्री बढ़ाने की योजना

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lenovo plans to increase sales with the jdcom 63040बीजिंग। चीन की कंप्यूटर निर्माता कंपनी लेनोवो समूह ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जेडी डॉट कॉम के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत वह जेडी डॉट कॉम पर अपने उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देगा।

इस अनुबंध पर दोनों कंपनियों ने मंगलवार को हस्ताक्षर किए हैं। ये दोनों कंपनिया मिलकर अगले तीन सालों में ६० अरब युआन के (करीब ९ अरब डॉलर) की कीमत के लेनेवो के उत्पाद बेचेगी।

यह दोनों कंपनियां बैठक की मांग, सटीक विपणन और ग्रामीण ई-वाणिज्य पर भी साथ काम करने को तैयार हुई हैं। यह लेनेवो उत्पादों का सबसे बड़ा खुदरा व्यापारी है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)