लेनोवो ने डेटा सेंटर कारोबार में नए नेतृत्व की घोषणा की
Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2017 | 

न्यूयार्क। अपने वैश्विक डेटा सेंटर व्यापार के विकास में तेजी लाने के लिए चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज लेनोवो ने सोमवार को अपने डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार (डीसीआई) खंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक के पद पर किम स्टीवेन्सन की नियुक्ति की घोषणा की।
स्टीवेन्सन की नियुक्ति के अलावा, कंपनी ने अपने वैश्विक डेटा सेंटर के तीन अन्य अधिकारियों की नई भूमिकाओं की घोषणा की।
इंटेल के पूर्व सीआईओ स्टीवेन्सन कंपनी की मुख्य डाटा सेंटर के उत्पादों और समाधानों के पोर्टफोलियो की देखरेख करेंगी। उन्होंने इंटेल में आठ साल बिताए हैं और कंपनी के क्लाइंट, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और सिस्टम आर्किटेक्चर (सीआईएसए) ग्रुप का नेतृत्व किया है। वे चार वर्षों तक इंटेल में सीआईओ रही हैं।
लौरा लाट्रेलो डेटा सेंटर सेवा क्षेत्र की उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक बनी रहेंगी।
लेनोवो के तीन अधिकारी डेटा सेंटर ग्रुप की वरिष्ठ नेतृत्व टीम में कार्यकारी उपाध्यक्ष और अध्यक्ष (डेटा सेंटर ग्रुप) कर्क स्काउगेन के तहत नए पदों पर काम करेंगे।
पॉल जू हाइपरस्केल के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक के पद पर तैनात होंगे, जिन्हें हाइपरस्केल सिस्टम और क्लाउड कंप्यूटिंग में अग्रणी वैश्विक प्रौद्योगिकी का गहरा अनुभव है।
मधु मट्टा उच्च-निष्पादन कम्प्यूटिंग और कृत्रिम इंटेलिजेंस की उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक होंगी, जिन्हें प्रमुख कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकियों में सर्वर और स्टोरेज कंपनियों के कार्यकारी कार्यों का खासा अनुभव है।
राधिका कृष्णन सॉफ्टवेयर-डिफाइंड डाटा सेंटर की कार्यकारी निदेशक और महाप्रबंधक पद पर तैनात होंगी, जिन्हें उन्नत सर्वर, भंडारण, नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकियों का गहरा अनुभव है।(आईएएनएस)
[@ दुनिया की ये ‘डेथ सेंटर’ जेलें जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी]
[@ संकेत जो बताएं- She Likes You...]
[@ अजीबोगरीब लेकिन शानदार टाॅप 10 फोटो]