लेनोवो का एंड्रायड 7.0 नूगा अपडेट जारी
Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2017 | 

नई दिल्ली। लेनोवो ने सोमवार को कहा कि साल 2017 के जेड2 प्लस और पी2 समेत सभी लेनोवो स्मार्टफोन पर नवीनतम एंड्रायड 7.0 नूगा अपडेट जारी करने का काम पूरा हो चुका है।
कंपनी ने कहा कि नवीनतम एंड्रायड नूगा अपडेट से ग्राहकों को कई उल्लेखनीय फीचर्स मिलेंगे, जैसे मल्टी विंडो सपोर्ट (जेड 2 प्लस में लैब फीचर्स के साथ), जहां स्क्रीन पर दो एप साथ-साथ चलाए जा सकेंगे।
पिछले महीने यह अपडेट लोकप्रिय के सीरीज के डिवाइस ‘के6 पॉवर’ और ‘के6 नोट’ के लिए जारी किया गया था।
कंपनी ने कहा कि लेनोवो ‘जेड प्लस’ के यूजर्स को अतिरिक्त कार्यक्षमता हासिल हुई है, जिसमें मैनुअल कैमरा मोड, फिंगरप्रिंट रीडर से एप लांच करने की क्षमता, स्क्रीन रिकार्डर और वीडियो ओवर एलईटी मोड शामिल हैं।
(आईएएनएस)
[@ इन 6 महिलाओं के बारे में जान हो जाएंगे हैरान]
[@ इन दिशाओं में करोगे काम तो हर काम होगा हिट]
[@ ये लकी चार्म बदल देंगे आपका भाग्य]