फ्लिपकार्ट पर फिर आ रहा है लीइको का शॉपिंग कार्निवल
Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2016 | 

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लीइको ने ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर फरवरी में शॉपिंग कार्निवल लगाया था, जिसे भारी सफलता मिली थी। अब एक बार फिर इस कार्निवल का आयोजन होनवाला है।
‘लीइको डे’ शॉपिंग कार्निवल फ्लिपकार्ट पर सात-आठ अप्रैल को चलेगा, जिसमें उपभोक्ताओं के लिए लुभावने ऑफर्स के साथ ही कई आकर्षक गिफ्ट भी होंगे।
लीइको पुराने फोन की बदलने पर प्रति फोन सिर्फ आठ रुपये का लाभ उठाती है। इस साल पहले हुए तीन फ्लैश सेल में कंपनी ने 20 लाख पंजीकरण हासिल किए थे।
लीइको ने देशभर में 555 सर्विस केंद्र खोले हैं और इसका टोल फ्री सर्विस नंबर चौबीसों घंटे उपलब्ध है।
(IANS)