ली इको ने वीजिओ को 2 अरब डॉलर में खरीदा
Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2016 | 

जलंधर। ली इको और विजीओ इंकोर्पोरेशन ने बुधवार को औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि ली इको ने विजीओ इंकोर्पोरेशन को 2 अरब डॉलर में खरीद लिया है।
विजीओ का हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर बिजनेस अब ली इको के पास आ गया है पर विजीओ का डाटा बिजनेस अलग प्राइवेट कंपनी के तहत चलाया जाएगा।
ली इको के संस्थापक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीया यूइटींग ने बताया कि विजीओ की खरीद हमारे वैश्विकरण और उत्तरी अमेरिका में उपस्थिति के लिए अहम कदम है।
(आईएएनएस)