businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लावा ने लॉन्च किया 3,899 रुपये का 'जेड 41' स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lava launches z41 entry level smartphone at rs 3899 410351नई दिल्ली। लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने मंगलवार को 3,899 रुपये कीमत का अपना न्यू एंट्री लेवल स्मार्टफोन 'लावा जेड41' लॉन्च किया। फोन दो कलर मिडनाइट ब्लू और अंबर रेड में उपलब्ध रहेगा।

लावा इंटरनेशनल प्रोडक्ट हेड तेजिंदर सिंह ने एक बयान में कहा, "यह स्मार्टफोन ग्रहकों की सभी सोशल मीडिया जरूरतों, जैसे यूट्यूब, व्हाट्सएप और फेसबुक आदि को पूरा करेगा।"

उन्होंने कहा, "फोन यूजर्स को यू-ट्यूब जैसे डेटा-कंज्यूमिंग एप्स को सर्फ करने की अनुमति देता है, जहां यूजर अपने डेटा की खपत को नियंत्रित कर सकते हैं और सुपर-फास्ट इंटरफेस के साथ वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।"

स्मार्टफोन में 5-इंच का डिस्प्ले फीचर है। लावा जेड41 5एमपी रेयर कैमरे के साथ आता है, जिसमें 2500एमएएच की बैटरी लगी है।

1 जीबी रैम और 16जीबी रोम के साथ डिवाइस में एंड्रॉइड 9 पाई (गो एडिशन) रन करता है। (आईएएनएस)

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]