‘लावा ए68’ स्मार्टफोन लांच
Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2016 | 

नई दिल्ली। देश की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने बुधवार को लावा ए68 स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसकी कीमत 4,599 रुपये है। यह 3जी स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो पर चलता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘लावा ए68 स्मार्टफोन में 4.5 इंच का डिसप्ले, 1.2 गीगा हट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी की हार्ड डिस्क लगा है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।’’
फोन में एलईडी फ्लैश से युक्त 5 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा वीजीए है।
इसमें 1750 एमएएच की लिथियम आयन बैट्री लगी है, जिसे एक बार चार्ज कर लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ड्युअल सीम हैंडसेट वाई-फाई, यूएसबी, ब्लूटूथ तथा जीपीएस को सपोर्ट करता है।
लावा ए68 स्मार्टफोन स्टोर में गोल्ड, सिल्वर तथा काले रंग में उपलब्ध है।
(आईएएनएस)