लावा ने 5299 रुपये वाला ए82 स्मार्टफोन लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2016 | 

नई दिल्ली। लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने गुरुवार को 3जी को सपोर्ट करने वाला
और 5,299 रुपये का सस्ता मल्टीमीडिया स्मार्टफोन लांच किया।
पांच इंच के स्क्रीन वाला फोन देश के सभी रिटेल स्टोरों और बहु-ब्रांड आउटलेटों में उपलब्ध होगा।
ऑनलाइन प्लेटफार्म पर यह सिर्फ टाटा समूह की नई ई-कॉमर्स कंपनी टाटाक्लिक डॉट कॉम पर ही उपलब्ध होगा।
दो
सिम स्लॉट वाले इस डिवाइस की प्रमुख खासियतों में शामिल है 1.2 गीगाहट्र्ज
क्वाड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी, जिसे 32 जीबी तक
बढ़ाया जा सकता है।
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप वाले फोन में 2,000 एमएएच लीथियन आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
फोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है।
फोन नीले, सफेद और सुनहले रंग में उपलब्ध है।
(IANS)