businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लावा ने 3 छात्र केंद्रित टैबलेट लॉन्च किए

Source : business.khaskhabar.com | Mar 19, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lava launched 3 new tablets 472453नई दिल्ली। ऑनलाइन शिक्षा के साथ छात्रों का समर्थन करने के उद्देश्य से, घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने शुक्रवार को 9,499 रुपये से शुरू होने वाले तीन नए छात्र-केंद्रित (स्टूडेंट सेंट्रिक) टैबलेट लॉन्च किए। तीन नए टैबलेट लावा मैग्नम एक्सएल, लावा ओरा और लावा आइवरी क्रमश: 15,499 रुपये, 12,999 रुपये और 9,499 रुपये में पेश किए गए हैं। ये टैबलेट एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष और बिजनेस हेड सुनील रैना ने एक बयान में कहा, "इन नए उत्पादों के साथ, हमें उम्मीद है कि हम इस कोविड समय में भी उनके विकास को आसान बनाने में मदद कर सकते हैं।"

रैना ने कहा, "घर से लर्निग (पढ़ाई) आसानी से की जा सकती है और बड़ी बैटरी जैसी सुविधाएं प्रत्येक कक्षा के बाद अपने डिवाइस को चार्ज करने की असुविधा के बिना, लंबे समय तक अध्ययन का समर्थन करती हैं।"

लावा मैग्नम एक्सएल 10.1 इंच की बड़ी स्क्रीन और 6100 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया है।

स्क्रीन में 390 निट्स ब्राइटनेस के साथ एक आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, ताकि छात्रों को अध्ययन के दौरान आंखों से संबंधित कोई परेशानी न हो और सुरक्षा बनी रहे। इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और साथ ही 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

टैबलेट मीडियाटेक 2 गीगाहॉर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

वहीं लावा ओरा 8 इंच के स्क्रीन साइज और लंबे समय तक चलने वाली 5100 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट भी मीडियाटेक 2 गीगाहॉर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

इसके अलावा लावा आइवरी 7 इंच के स्क्रीन साइज और 5 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

कंपनी ने छात्रों के लिए मुफ्त पाठ्यक्रम की पेशकश करने के लिए एजुसक्षम के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा भी की है। (आईएएनएस)

[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]