लावा ने 1 रुपये के स्पेशन ऑफर के साथ प्रोबर्ड्स संग टीडब्ल्यूएस सेगमेंट में की एंट्री
Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2021 | 

नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल ब्रांड लावा इंटरनेशनल ने सोमवार को प्रोबड्स के लॉन्च के साथ ट्रू वायरलेस सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा की। इस ईयरबड्स को एक नए ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है, जिसके तहत यूजर्स इसे लावा ई-स्टोर के साथ-साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट पर महज एक रुपये चुकाकर खरीद सकेंगे।
कंपनी के मुताबिक, यह स्पेशल ऑफर 24 जून दोपहर से स्टॉक खत्म होने तक वैध है।
इस स्पेशल इंट्रोडक्टरी ऑफर की अवधि खत्म होने के बाद प्रोबड्स 2,199 रुपये में उपलब्ध होंगे।
लावा इंटरनेशनल में प्रोडक्ट-हेड तेजिंदर सिंह ने कहा, "प्रोबड्स के साथ लावा का लक्ष्य टीडब्ल्यूएस स्पेस में पर्याप्त हिस्सेदारी रखना है, क्योंकि विद्यार्थी और ऑफिस जाने वालों को एक ऐसे ईयरबड्स की तलाश है, जो घर से उनके काम/स्टडी को आसान बना सकें और उनकी मनोरंजन की जरूरतों को भी पूरा कर सकें।"
लावा के प्रोबड्स में 11.6 मिमी एडवांस्ड ड्राइवर और मीडियाटेक एयरोहा चिपसेट है।
प्रोबड्स में 25 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम है, जो जो 55एमएएच (प्रत्येक बड) बैटरी और 500एमएएच केस बैटरी द्वारा समर्थित है। (आईएएनएस)
[@ लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली]
[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]
[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]