businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लैटिन अमेरिका का तेल कीमतों में स्थिरता का आह्वान

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 latin america calls for oil price stability 27933क्वीटो। लैटिन अमेरिका के तेल उत्पादक देशों ने शुक्रवार को अपने वैश्विक समकक्ष देशों से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ाने और उसमें स्थिरता लाने में मदद करने का आग्रह किया।

इक्वाडोर की राजधानी क्वीटो में दक्षिण अमेरिकी देशों के संघ के मुख्यालय में इक्वाडोर, कोलंबिया, बोलिविया, वेनेजुएला और मेक्सिको के प्रतिनिधियों ने संयुक्त घोषणापत्र जारी कर वैश्विक तेल बाजार को स्थिर करने के प्रयास करने और सभी तेल उत्पादकों एवं उपभोक्ता देशों के हितों के लिए कीमतों में सुधार का आह्वान किया।

उन्होंने मौजूदा तेल बाजार का भी विश्लेषण किया और कतर के दोहा में 17 अप्रैल को होने वाली पेटोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की बैठक से पहले साझा क्षेत्रीय रुख का निर्माण किया।

इस बैठक में शामिल देशों के बीच यह सहमति बनी कि लैटिन अमेरिका और कैरीबियाई क्षेत्र को तेल उद्योगों के बीच तालमेल बेहतर करने की जरूरत है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)